आइसक्रीम एक ऐसी चीज है जो सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आती है. गर्मियों के मौसम में तो खासतौर पर आइसक्रीम का खूब मजा लिया जाता है. चिलचिलाती धूप, उमस और गर्म हवाओं के बीच जब ठंडी-ठंडी आइसक्रीम मिल जाती है तो पूरा शरीर अंदर तक ठंडा हो जाता है. मार्केट में भी अब आइसक्रीम की कई वैरायटी और फ्लेवर्स आ रहे हैं, जो खाने में काफी टेस्टी साथ ही यूनिक लगते हैं.
अब तक तो हमने कुल्फी, कोन या पॉप्सिकल आइसक्रीम खाई होगी . लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब मार्केट में कई ऐसी आइसक्रीम मिल रही हैं जिनका स्वाद अपने आप में भी बेहद लाजवाब है. ये सिर्फ नया टेस्ट ही नहीं बल्कि नया कॉन्सेप्ट भी लेकर आई हैं . तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी ही जगहें बता रहे हैं जहां आप सबसे हटकर टेस्ट और कॉन्सेप्ट की आइसक्रीम का स्वाद चख सकते हैं.
स्नोबेरी पर लें कोरियन बिंगसू का मजा
ये जगह दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित है. ये एक छोटी सी शॉप है लेकिन यहां का स्वाद किसी बड़े होटल से कम नहीं है. यहां आपको कोरियन आइसक्रीम बिंगसू आइसक्रीम का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. ये इतनी पॉपुलर है कि इस आइसक्रीम को लेने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगती हैं . यहां 3 तरह की आइसक्रीम मिलती हैं फ्रेश फ्रूट , वीगेन और बिंगसू आइसक्रीम. ये शॉप रात के 1 बजे तक खुली रहती है. ऐसे में अगर आपको लेट नाइट क्रेविंग होती है तो आप इस जगह जा सकते हैं.
नाइस आइसक्रीम से कराएं कस्टमाइज
दिल्ली साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में स्थित नाइस आइसक्रीम अपनी यूनिक आइसक्रीम फ्लेवर और कॉन्सेप्ट के लिए जानी जाती है. यहां आप अपने मन मुताबिक आइसक्रीम को कस्टमाइज करवा सकते हैं. इन आइसक्रीम का टेस्ट आपको काफी अपीलिंग लगेगा जो आपको दिल को छु जाएगा. यहां की सबसे खास बात ये है कि अगर आप यहां कुछ नए फ्लेवर का एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो ये लोग आपको वैसी आइसक्रीम बनाकर देते हैं. यहां की नाइट्रोजन वाली आइसक्रीम काफी फेमस है. इसमें नाइट्रोजन मिलाकर आइसक्रीम को स्मोकी फ्लेवर और टेक्सचर दिया जाता है.
गेलाटो रोमा की फ्रेश फ्रूट आइसक्रीम
दिल्ली के हौज खास में स्थित ये एक छोटी सी आइसक्रीम वैन है. लेकिन ये अपने टेस्ट और फ्रेश फ्रूट आइसक्रीम की वजह से काफी पॉपुलर है. यहां आपको सीजनल फ्रूट्स बनी फ्रेश आइसक्रीम सर्व की जाती है. यहां की स्विस या डार्क चॉकलेट वाली आइसक्रीम काफी पसंद की जाती है. इसके अलावा यहां आपको कॉफी फ्लेवर की आइसक्रीम के साथ ही विस्की क्रीम और आल्मड गेलाटो आइसक्रीम भी मिल जाएगी. जिसका स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा.